Menu
blogid : 20809 postid : 851884

…अगर फिल्म को कराना हो सुपर ड्यूपर हिट!

prawahit pushp!
prawahit pushp!
  • 26 Posts
  • 50 Comments

…अगर फिल्म को कराना हो सुपर ड्यूपर हिट!

फिल्में तो थोक में बनती रहती है भाईलोगों!…हर फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर,एक्टर..सभी चाहतें है कि फिल्म ऐसी चले कि पिछली हिट फिल्म के सारे रेकॉर्ड तोड़ कर रख दें!…तो एक फिल्म प्रोड्यूसर ने फिल्म बनाई।यही सोच कर बनाई कि पब्लिक पहले इसका विरोध करें।फिल्म की कहानी में सांप्रदायिकता का मसाला डाल दिया,विधर्मी लड़की और लडक़े को घर से भाग कर शादी करते दिखाया..धोबी और नाई को ‘ बड़ा आया पंडित’ कह कर एक दूसरे की पिटाई करते हुए दिखाया… समाज में प्रचलित अंधविश्वास को भी कहानी में लपेटा..लेकिन कहीं से कोई विरोध का सूर उठा ही नहीं।..फिल्म सेंसरबोर्ड ने बिना कांट छांट के पास भी कर दी।प्रोड्यूसर परेशान था कि ये फिल्म तो ऐसे चलेगी नहीं..बिना विवाद के, बिना कोर्ट कचहरी के फिल्म तो पिट ही जाएगी।

बेचारे प्रोड्यूसर ने अपने एक मित्र से सलाह मांगी कि अब क्या किया जाए?…फिल्म रीलिज कैसे की जाए?
मित्र ने फिल्म देखी!…एक बार देखी, दो बार देखी!…फिर कुछ सोचते हुए सिर खुजाने लगा, बोला….

” दोस्त, तूने तो फिल्म में सारे आजमाएं हुए नुस्खे डाल रखे है.. इन पर पहले ही बवाल खड़ा हो चुका है।..पहले सलाह मांगने आता तो कुछ बता भी देता …लेकिन अब?…हाँ।.. फिल्म के पोस्टर पर एक काम हो सकता है.. हो सकता है विरोध के सूर उठें और तेरी फिल्म का भाग्य चमक उठें।बाकी आगे तेरी किस्मत!’.

” अरे यार!…जल्दी बता!…मेरा दिल तो डूबा जा रहा है…प्लीज हेल्प मी यार!” प्रोड्यूसर मित्र के कंधे पकड़ते हुए बोला!

…मित्र ने सब कुछ विस्तार से समझाया और कहा ‘ कि अब तो यही काम हो सकता है!’

.. और प्रोड्यूसर ने फिल्म के वैसे ही पोस्टर सब जगह दिखाने शुरू कर दिए जैसे मित्र ने बताएं थे।पोस्टर में दिखाया गया कि फिल्म की हीरोइन फटे कपड़े पहनकर, आँखों में आंसू की धार लिए… बरतन मांज रही है और साईड हीरोइन पत्थर पर बैठ कर, होठ भींच कर … कपड़े धो रही है।

बस क्या था..कई महिला संगठनों ने इसका विरोध किया! …कहा कि ये महिलाओं का अपमान है।इक्कीसवीं सदी की महिलाओं की ये हालत बरदाश्त के बाहर है।..महिलाओं से ऐसी गुलामी?…क्या बर्तन मांजने, खाना बनाना, कपडे धोने, बच्चे पालने ही महिलाओं की किस्मत में है?…ये बेचारगी महिलाओं की?…ये काम महिलाओं के नहीं है! इस बात को लेकर जुलूस भी निकाले गए…फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए… और फिल्म के प्रोड्यूसर पर कोर्ट में मुकदमा भी दाखिल किया गया।

इसके बाद जब ये फिल्म रीलिज हुई..कमाई के सारे रिकॉर्ड पार कर गई..अब ये प्रोड्यूसर इसी फिल्म का पार्ट 2 बनाने में व्यस्त है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh